Germany Accident : जर्मनी में क्रिसमस बाजार में चीख-पुकार, लोगों की भीड़ पर चढ़ाई कार, 2 की मौत, 80 से ज्यादा घायल

December 21, 2024

Germany Accident : पूर्वी जर्मनी के मैगदेबर्ग शहर में शुक्रवार को एक क्रिसमस बाजार में भीड़ पर एक कार चालक ने गाड़ी चढ़ा दी, जिससे 2 लोगों के मौत होने की खबर आ रही है, जबकि 80 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं।

मौके पर ही कार चढ़ाने वाले चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि कार चालक साउदी अरब का रहने वाला है।

जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने कुछ सरकारी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

यह हमला शाम के करीब सात बजे हुआ था।

बीएमडब्लू कार चालक ने करीब 400 बाजार में 400 मीटर तक कार चलाई।

यह एक दुर्घटना न मानकर इसे आतंकी हमला भी माना जा रहा है।

बर्लिन में 19 दिसंबर, 2016 में एक इस्लामी आतंकी हमलावर ने क्रिसमस में खरीदारी कर रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया था जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।


समयलाइव डेस्क
बर्लिन

News In Pics