अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके परिवार को 2023 में विदेशी नेताओं से लाखों डॉलर के तोहफे मिले।
इनमें सबसे कीमती तोहफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिल बाइडन को दिया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए वाषिर्क लेखा-जोखा के अनुसार, 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार 7.5 कैरेट का हीरा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिया गया था।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन को मिले अन्य कीमती उपहारों में यूक्रेन के राजदूत से 14,063 अमेरिकी डॉलर का ब्रोच, मिस्र के राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला से 4,510 अमेरिकी डॉलर का ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटो एलबम शामिल हैं।
मंत्रालय के दस्तावेज के अनुसार, मोदी द्वारा भेंट किया गया 20 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में रखा गया है जबकि राष्ट्रपति तथा प्रथम महिला को मिले अन्य उपहार अभिलेखागार में भेज दिए गए हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन को भी कई महंगे उपहार मिले। इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एलबम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इस्रइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं।
एपी वॉशिंगटन |
Tweet