तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक के निकट मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई और 188 अन्य घायल हो गए।
पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके कारण इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.8 थी जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा ने इसकी तीव्रता 7.1 बताई।
क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, भूकंप मंगलवार सुबह 9:05 बजे चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाज़े मेंंिडगरी काउंटी में आया। इसका केंद्र शिगाज़े शहर केंिडगरी काउंटी के सोगो कस्बे में था। शिगाजे पूर्वोत्तर नेपाल में खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किमी. उत्तर-पूर्व में स्थित है तथा यह तिब्बत का अंतिम सीमावर्ती शहर है जो नेपाल-तिब्बत-भारत ट्राई-जंक्शन से अधिक दूर नहीं है। यह इलाका सिक्किम से मिलता है।
3,400 बचाव कर्मियों और 340 चिकित्साकर्मियों को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया : सरकारी चीनी टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में दिख रहा है कि बच्चों सहित लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा रहा है और स्ट्रेचर पर लादकर चिकित्सा शिविरों में ले जाया जा रहा है। भूकंप का केंद्रंिडगरी काउंटी के त्सोगो कस्बे में था, जहां 20 किमी की परिधि में 6,900 लोग रहते हैं।
राष्ट्रपति ने दिए राहत व बचाव कार्यो में तेजी लाने के आदेश : चीन के राष्ट्रपति शी जिनंिपंग ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए। घायलों के उपचार के लिए प्रयास करने का आदेश दिया तथा भूकंप के बाद आने वाली संभावित आपदाओं को रोकने, प्रभावित निवासियों के समुचित पुनर्वास तथा प्रभावी राहत पहुंचाने का आग्रह किया।
बिहार तक दिखा असर
तिब्बत-नेपाल सीमा के पास मंगलवार को सुबह आए 7.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के कारण बिहार के कई इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास लोबुचे से 93 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप सुबह 6:35 बजे आया।
इसका केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। बिहार और उत्तर भारत के कई इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार भूकंप के झटके राज्य के पटना, मधुबनी, शिवहर, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, दरभंगा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण और भारत-नेपाल सीमा से सटे कई अन्य जिलों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण किसी तरह की संपत्ति या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
समयलाइव डेस्क/भाषा बीजिंग/पटना |
Tweet