
बलूचिस्तान प्रांत को आजाद करने की मांगकर रहे अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान रेलवे की यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर मंगलवार को हमला कर उस पर कब्जा कर लिया है।
बीएलए ने बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर स्टेशन जा रही यात्री ट्रेन जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया और ट्रेन को पटरी से उतारकर उस पर कब्जा कर लिया है।
हमले के दौरान छह सैन्यकर्मी मारे गए, जबकि 100 से ज्यादा यात्रियों को बीएलए ने बंधक बना लिया है।
बंधकों में पाकिस्तानी सेना, पुलिस, आतंकवाद निरोधक बल और सेना की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के कर्मी शामिल हैं। ये सभी छुट्टी पर पंजाब जा रहे थे।
पाकिस्तान की मीडिया की रिपोटरें में कहा गया है कि बीएलए के इस हमले में छह पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं और कुछ अन्य घायल हो गए हैं।
बीएलए के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना वहां बीएलए की यूनिटों के खिलाफ हेलीकाप्टर और ड्रोन से हवाई हमले कर रही। अगा हवाई हमले तुरंत नहीं रोके गए तो पाकिस्तान को ट्रेन में बंधक बनाए गए 100 से अधिक लोगों से हाथ धोना पड़ेगा और इसके लिए वही जिम्मेदार होंगे।
बीएलए का दावा है कि मौके पर पाकिस्तान के थल सैनिक भीषण झड़पों के बाद पीछे हट गए हैं, लेकिन वे हेलीकॉप्टरों और ड्रोन से हवाई हमले जारी रखे हुए हैं।
बीएलए ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, यदि हवाई बमबारी तुरंत नहीं रोकी गई, तो अगले एक घंटे के भीतर 100 से ज्यादा बंधकों को मार दिया जाएगा।
वार्ता इस्लामाबाद |
Tweet