India Pakistan War: पाक स्थित अमेरिकी मिशन ने सभी कर्मियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया

May 10, 2025

India Pakistan War: पाकिस्तान स्थित अमेरिकी मिशन ने कहा है कि उसने सभी कर्मियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने भारत के साथ मौजूदा तनाव के बीच देश के सभी निवासियों को अगले आदेश तक अपने घरों में ही रहने की सलाह दी है।

पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावासों द्वारा जारी एक "सुरक्षा अलर्ट" में कहा गया है कि "10 मई को, पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान के सभी निवासियों को अगले आदेश तक अपने घरों में रहने की सलाह दी है।

पाकिस्तान में अमेरिकी मिशन ने सभी कर्मियों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और आज दोपहर को फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आस-पास के क्षेत्रों के लिए ‘यात्रा नहीं करें’ के परामर्श और आम तौर पर पाकिस्तान के लिए अमेरिकी विदेश विभाग की ‘यात्रा पर पुनर्विचार करें’ सलाह की फिर से याद दिलाई जाती है।’’

विभाग की लंबे समय से जारी "यात्रा पर पुनर्विचार करें" सलाह में यात्रियों से पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया गया है।

इसमें कहा गया है, "अगर अमेरिकी नागरिक खुद को सक्रिय संघर्ष वाले क्षेत्र में पाते हैं, तो उन्हें सुरक्षित होने पर वहां से निकल जाना चाहिए। अगर वे सुरक्षित तरीके से नहीं निकल सकते, तो उन्हें सुरक्षित जगह पर शरण लेनी चाहिए।’’

चेतावनी में कहा गया है कि पाकिस्तान के लिए और वहां से उड़ान की उपलब्धता अस्थिर बनी हुई है, तथा अमेरिकी नागरिक यात्रियों को उड़ान की स्थिति की अपनी एयरलाइन से पता कर लेनी चाहिए।

इसमें कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को सावधानी बरतनी चाहिए और ‘‘यदि आप खुद को अप्रत्याशित रूप से सैन्य गतिविधियों के आस-पास पाते हैं तो उस क्षेत्र को छोड़ दें। यदि स्थानांतरित नहीं हो सकते हैं तो आश्रय लें, व्यक्तिगत सुरक्षा योजना की समीक्षा करें, खामोशी से रहें, आस-पास के वातावरण से अवगत रहें, पहचान पत्र साथ रखें और अधिकारियों के साथ सहयोग करें।’’


भाषा
न्यूयॉर्क

News In Pics