Antifa Terrorist Organisation: डोनाल्ड ट्रंप ने 'एंटीफा' को आतंकी संगठन घोषित किया, चार्ली किर्क की हत्या के बाद फैसला

September 18, 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (18 सितंबर, 2025) को एंटीफा को एक 'प्रमुख आतंकवादी संगठन' घोषित किया

यह घोषणा उनके करीबी सहयोगी और दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या के कुछ दिनों बाद की गई है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने एंटीफा को फंड करने वालों को कड़े कानूनों के तहत कार्रवाई की धमकी दी।

ट्रंप ने लिखा, "मुझे अपने सभी अमेरिकी देशभक्तों को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि मैं एंटीफा को एक बीमार, खतरनाक, कट्टरपंथी वामपंथी आपदा मानता हूं और इसे एक एक प्रमुख आतंकवादी संगठन घोषित कर रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि ANTIFA को फंड करने वालों की हाई लेवल जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।



एंटीफा, ‘‘एंटी-फासिस्ट्स’’ (फासीवाद विरोधी) का संक्षिप्त रूप है, जो अति-वामपंथी उग्रवादी समूहों के लिए एक व्यापक शब्द है न कि कोई एक संगठन है। ये समूह खासतौर से प्रदर्शनों के दौरान फासीवादियों और नव-नाजियों का विरोध करते हैं।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि प्रशासन एक विकेन्द्रीकृत आंदोलन को आतंकवादी संगठन कैसे घोषित करेगा तथा व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) ने बुधवार को तत्काल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।

ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर गए ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बुधवार रात को यह घोषणा की। उन्होंने एंटीफा को “बीमार, खतरनाक, उग्रवादी वामपंथी आपदा” करार दिया और इसके वित्तपोषकों की जांच की सिफारिश करने की बात भी कही।

एंटीफा एक घरेलू समूह है और इसलिए विदेश विभाग की विदेशी आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल होने के लिए उपयुक्त नहीं है। इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा जैसे आतंकवादी संगठनों समेत कई समूह इस सूची में शामिल हैं।

लेकिन यदि इस समूह को आतंकवादी संगठन का दर्जा मिलता है तो न्याय विभाग उन लोगों पर मुकदमा चला सकता है जो ऐसे समूहों को समर्थन प्रदान करते हैं। 

 


एपी/एजेंसियां
वॉशिंगटन

News In Pics