Amit Shah Fake Video: गृह मंत्री अमित शाह की फेक वीडियो मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 2 लोगों को किया गिरफ्तार

April 30, 2024

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था।

गौरतलब है कि 25 अप्रैल को तेलंगान के मेडक जिले के सिद्दीपेट में भाजपा की चुनावी रैली में अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो को कथित तौर पर छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था।

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह धर्म के आधार पर मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण को खत्म कर देगी और इसे एससी, एसटी और ओबीसी के बीच वितरित करेगी। लेकिन आरोपियों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की और यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।

इससे पहले असम पुलिस ने भी मामले में सोमवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं को भी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।
 


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics