Pariksha Pe Charcha 2025: PM मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पे चर्चा’

February 10, 2025

Pariksha Pe Charcha 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार को 'परीक्षा पे चर्चा' करेंगे।

परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha 2025) का आठवां संस्करण 10 फरवरी यानी कि आज आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2025 (Pariksha Pe Charcha 2025) के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया है। 

इनमें से लगभग 2500 चयनित छात्रों को व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा। 

इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा से पहले तनाव कम करने और परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के टिप्स देंगे।

सभी प्रतिभागियों को शिक्षा मंत्रालय की ओर से विशेष परीक्षा पे चर्चा किट दी जाएगी।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics