Operation Sindoor: राहुल गांधी ने कहा, पाक में आतंकी ठिकानों को तबाह करने पर हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है

May 7, 2025

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बुधवार को कहा कि उन्हें भारत के सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!"

भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics