
एलओसी के पास जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में स्थित गुरुद्वारे पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले पर दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं।
बता दें कि LoC पर पाकिस्तान सेना की ओर से लगातार 14वें दिन गुरुवार को भी गोलाबारी जारी रही, जिसमें एक सैनिक समेत 15 लोगों की मौत हो गयी। जबकि 40 से अधिक घायल हो गये हैं।
पुंछ में गुरुद्वारा पर कायराना हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, मैं पुंछ में गुरुद्वारा सिंह सभा पर पाकिस्तान के मिसाइल हमले की कड़ी निंदा करता हूं। यह उनकी कायरता और घटिया मानसिकता को दर्शाता है। मैंने पुंछ में गुरुद्वारा समिति के प्रमुख से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि सुबह का कार्यक्रम लगभग 7 बजे समाप्त हो गया था और मिसाइलें सुबह 8 बजे दागी गईं। गुरु की कृपा से गुरुद्वारे के अंदर गुरु ग्रंथ साहिब और पवित्र ग्रंथ सुरक्षित रहे। हमले में पांच नागरिक मारे गए हैं। यह नागरिकों पर सीधा हमला है और पाकिस्तान हमारे धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा है।
इससे पूर्व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी गुरुद्वारे पर हुए हमले की निंदा की है।
केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में LoC के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब पर पाकिस्तान की ओर से बम से किया गया हमला बेहद निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला है। इस हमले में रागी सिंह भाई अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, रंजीत सिंह एवं रूबी कौर की मृत्यु बेहद दुखद है। हम सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। गुरु साहिब जी से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को यह असहनीय पीड़ा सहने की शक्ति प्रदान करें।
रक्षा मंत्रालय (एमओडी - MOD) ने बयान में कहा, 7-8 मई 2025 की रात को पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर के सामने वाले क्षेत्रों में LoC पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों और तोप से भारी गोलीबारी की थी।
समयलाइव डेस्क नई दिल्ली |
Tweet