Ceasefire Violation by Pakistan: PM मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद पाक सीमा से फिर घुसे ड्रोन

May 13, 2025

Ceasefire Violation by Pakistan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन के बाद तिलमिलाई पाकिस्तान सेना ने भारतीय सीमा में ड्रोन उड़ाए।

जम्मू के सांबा और पंजाब के होशियारपुर और जालंधर में ड्रोन देखें गए।

भारतीय सेना ने इन ड्रोनों को नष्ट कर दिया। स्थिति के मद्देनजर सांबा, कठुआ, राजौरी और जम्मू के कई इलाकों में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया।

ऐहतियात के तौर पर माता वैष्णो देवी मंदिर और मंदिर मार्ग की लाइटें बंद कर दी गई हैं। हालांकि, सेना का कहना है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामेवार रात 8:00 बजे देश के नाम संबोधन में पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

प्रधानमंत्री के तीखे बयानों से तिलमिलाई पाकिस्तान सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ से ड्रोन भेजे और संघर्ष विराम उल्लंघन की कोशिश की जबकि सोमवार को ही भारत और पाकिस्तान की डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस की 5:00 बजे बैठक हुई थी।

इस मीटिंग में तय किया गया था कि दोनों सीमा पर तनाव कम करेंगे और सेना को पीछे हटाएंगे।

सेना ड्रोनों का पीछा कर रही है और इन्हें गिराने में जुटी है। सेना यह भी पता कर रही है कि यह ड्रोन कहां से आए और किस मकसद से आए हैं।

सेना ने कहा कि इन ड्रोनों को इंगेज कर लिया गया है और चेतावनी जारी करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह ड्रोन कम संख्या में थे।

ड्रोन की जांच करने के बाद फैसला लिया जाएगा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत दोबारा कार्रवाई करनी है या पाकिस्तान की तरफ से कोई संदेश की प्रतीक्षा की जाएगी।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics