Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने शिवराज व सिंधिया के खिलाफ तय किए उम्मीदवार

March 28, 2024

Lok Sabha Election 2024 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए तीन और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।

इनमें भाजपा के दो प्रमुख नेताओं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नाम भी हैं।

कांग्रेस ने बुधवार रात को उम्मीदवारों की जो सूची जारी की है, उसमें विदिशा से पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा, गुना से राव यादवेंद्र सिंह और दमोह से तरवर लोधी का नाम है।

भाजपा ने विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया है तो गुना से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं।

राज्य में लोकसभा की कुल 29 सीटें है जिनमे से कांग्रेस को 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारना है, जबकि एक सीट सपा के खाते में गई है।

अब तक कांग्रेस 25 उम्मीदवारों के नाम तय कर चुकी है।

अब सिर्फ तीन सीटों के लिए उम्मीदवार तय करना बाकी रह गया है।


आईएएनएस
भोपाल

News In Pics