उत्तराखंड में आचार संहिता के दौरान जब्त किए गए 16.41 करोड़ रुपए

April 19, 2024

उत्तराखंड में आज मतदान हो रहा है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि सभई जगह सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ।

उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करता रहेगा। किसी भी आम नागरिक के लिए यातायात में कोई असुविधा न हो, इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

विवाह के कामों में लगे वाहनों पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा। सभी राजकीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 24 घंटे संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को भी चौकस रहने को कहा गया है।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अभी तक 16.41 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस ने सबसे अधिक 8.94 करोड़, आयकर विभाग ने 6.14 करोड़, आबकारी विभाग ने 91 लाख रुपए की जब्ती की है। कैश के रूप में 5.90 करोड़, शराब के रूप में 3 करोड़, नारकोटिक्स संबंधित मामलों में 4.03 करोड़ मूल्य के सामानों की जब्ती हुई है।

 


आईएएनएस
देहरादून

News In Pics