Bihar LS Polls 2024: बाहरी बताए जाने पर रोहिणी आचार्य ने BJP पर साधा निशाना

April 26, 2024

सारण लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरी रोहिणी आचार्य ने बीजेपी द्वारा उन्हें बाहरी बताए पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

 उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, "अगर मैं बाहरी हूं, तो आप बनारस से चुनाव लड़ रहे प्रधानमंत्री मोदी को क्या कहेंगे और अमेठी से ताल ठोकने वाली स्मृति ईरानी के बारे में आप क्या कहेंगे?

उन्होंने कहा, "अगर बीजेपी के लोग मुझे बाहरी कहते हैं, तो मुंगेर में जीजाजी को आप क्या कहेंगे।" रोहिणी आचार्य इन दिनों सारण लोकसभा सीट पर जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। वो जनता से बेशुमार वादे कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता उन्हें जीत का ताज पहनाती है, तो वो हमेशा जनता की सेवा में तत्पर रहेंगी।

इसके अलावा, उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान लालू प्रसाद की बेटी होने का फायदा भी मिल रहा है। रोहिणी आचार्य वाकपटुता की धनी भी है, जिसकी आज की तारीख में राजनीति में सबसे ज्यादा जरूरत है। रोहिणी की चुनावी रैली और सभा में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है।
 


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics