बिहार : जब दिव्यांग ही, दिव्यांग का बना मददगार !

May 12, 2020

अगर हौसला हो तो ना शारीरिक कमजोरी आपकी मंजिल तक पहुंचने में बाधक बनती है और ना ही सपने ही टूटते हैं।

ऐसा ही कुछ देखने को मिला बिहार के गोपालगंज में जहां कोरोना संक्रमण के इस दौर में दिल्ली और मुंबई से ट्राई साइकिल चलाकर पहुंचे दो दिव्यांगों को जब कोई सरकारी सहायता नहीं मिली, तब इनदोनों एक दूसरे का सहारा बन इंसानियत की ना केवल मिसाल पेश की, बल्कि यह भी संदेश दे गए कि अगर हौसला हो तो कोई राह मुश्किल नहीं।

हालांकि ये दोनों जाते-जाते दिव्यांगता की दंश झेलने की दर्द भी बयां कर गए।

बेगूसराय के बखरी प्रखंड के घघरा पंचायत के रहने वाले 28 वर्षीय प्रवीण कुमार जब अपने क्षेत्र में रोजगार नहीं मिला तब वर्ष 2012 में दिल्ली चले गए। बैग बनानेवाली कंपनी में काम करने लगे। अब जब सब कुछ बंद हो गया तब उनके सामने खाने के लाले भी पड़ गए। पास में जो पैसे थे, वो डेढ़ माह में खत्म हो गए।

वे कहते हैं, "लॉकडाउन नहीं टूटा और वापस आने के लिए कोई संसाधन भी नहीं मिला। तमाम मुश्किलों को देख ट्राई साइकिल से ही डेढ़ हजार किलोमीटर की दूरी तय करने का फैसला ले लिया। आठ दिन पहले दिल्ली से निकले और आज (रविवार) को उत्तर प्रदेश-बिहार की सीमा पर पहुंचा।

यहां पहुंचते ही दिव्यांग को एक आशा की किरण जगी कि अब यहां से ट्राई साइकिल नही चलाना पड़ेगा। अब बस के द्वारा यहां का प्रशासन अब उन्हें अपने गांव भेज देगा। लेकिन कुछ ही देर में इस दिव्यांग की सारी आशा निराशा में तब्दील हो गई, क्योंकि इस दिव्यांग को किसी ने बस पर नहीं चढ़ाया। उसके आंखों के सामने से ही बस अपनी मंजिल की ओर निकल गई।

प्रवीण ने हालांकि हार नहीं मानी और फिर हिम्मत जुटाकर अपने मुकाम के लिए ट्राई साइकिल से रवाना हआ। वह बताता है, "चेकपोस्ट से 25 किलोमीटर आगे जब गोपालगंज के कोन्हवा मोड़ के पास पहुंचा, तब एक दिव्यांग जो मुम्बई से अपनी जुगाड़ी गाड़ी से दरभंगा जा रहा था, उसने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।"

मुंबई में इस बंदी में फंसे बिहार के दरभंगा जिले के दोनों पैर से दिव्यांग मदन साह स्टॉल लगाकर चाय बेचा करते थे। मदन को बचपन से ही पोलियो मारने के कारण दोनों पैर काम नहीं करता, जिसकी वजह से दरभंगा में न तो कोई काम मिला और न ही रोजगार कर सके।

मदन साह कहते है, "घर-परिवार को चलाने के लिए मुंबई चला गया। जहां कोरोना की कहर बढ़ते देख लौटने फैसला किया। आठ दिन पहले मंबई से मोटरयुक्त ट्राइ साइकिल से गांव तक पहुंचने का ठान लिया। रास्ते में जो दिव्यांग मिला, उसके ट्राइ साइकिल में रस्सी बांधकर सहारा भी दिया। बिहार में प्रवेश करने पर बेगूसराय का मजबूर प्रवीण मिल गया, जिसे अब सहारा दिया।"

मदन कहते हैं, "मुंबई से चले हैं, दरभंगा के बहेरा जाउंगा। मुंबई में खाने-पीने का कुछ नहीं बचा था। काम-धंधा ठप हो गया। कोरोना होने का डर भी था, इसलिए ट्राइ साइकिल से ही घर लौटने का फैसला किया। रास्ते में खाने के लिए भी तरसना पड़ा। आठ दिनों के सफर में कोई दिया तो खाया, नहीं तो पानी पी-पीकर आया हूं।"

रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों में पलायन करने की बात पर मदन साह कहते हैं कि सरकार से कुछ मिला नहीं, इसलिए प्रदेश कमाने के लिए जाना पड़ता है। हालांकि उन्हें इस बात का फक्र है कि दिव्यांग होने के बाद भी वे दूसरे की मदद करने लायक हैं।

इसके बाद मदन अपने मोटरयुक्त ट्राई साईकिल में प्रवीण के ट्राईसाइकिल को एक रस्सी से बांध दोनों अपने आगे के सफर पर निकल गए।
 


आईएएनएस
गोपालगंज (बिहार)

News In Pics