बिहार में 'बालू घाट' कब्जे को लेकर जमकर चली गोली, 2 की मौत

January 22, 2022

बिहार में बालू (रेत) को लेकर माफियाओं के बीच अदावत कोई नई बात नहीं है। इस बीच भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र में एकबार फिर रेत कारोबार से जुड़े दो गुट के लोग आमने सामने आ गए और जमकर गोलियां चलीं।

इस घटना में गोली लगने से 2 लोगों की मौत हो गई। इस मामले में हालांकि पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार की शाम में कामलुचक बालू घाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों में जमकर गोलियां चलीं। इस घटना में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई।

घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) हिमांशु कुमार एवं कोइलवर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया।

मृतकों की पहचान के उत्तर प्रदेश के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी दुर्गेश कुमार और पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी संजीत कुमार के रूप में की गई है।

एएसपी कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में फिलहाल दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने इस मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, कार्रवाई की जाएगी।


आईएएनएस
आरा

News In Pics