प्रयागराज महाकुंभ को साइबर हमले के लिहाज से सुरक्षित रखने के लिए जनपदीय साइबर प्रकोष्ठ प्रयागराज, साइबर अपराध थाना प्रयागराज, साइबर थाना महाकुंभ मेला और जनपदीय थाना स्तर पर गठित साइबर प्रकोष्ठ के कुल 150 पुलिसकर्मी लगातार नजर रखे हुए हैं।
पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने बताया कि कूटरचित वेबसाइट, सोशल मीडिया और अन्य साइबर धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए ये पुलिसकर्मी निरंतर नजर रख रहे हैं और इन पुलिसकर्मिंयों को तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किए जाने के बाद मेला हेल्प लाइन नंबर का संचालन किया गया है।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, मेला हेल्पलाइन नंबर से प्राप्त होने वाली साइबर ठगी संबंधी शिकायतों पर जनपदीय साइबर प्रकोष्ठ प्रयागराज आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रहा है और पीड़ित लोगों का सहयोग किया जा रहा है।
अभी तक साइबर प्रकोष्ठ के संज्ञान में आयी कुल 78 संदिग्ध वेबसाइट का तकनीकी और भौतिक सत्यापन कराने के बाद फर्जी पाई गईं सात वेबसाइट को बंद कराया गया है और पांच फर्जी वेबसाइट के खिलाफ साइबर अपराध थाना प्रयागराज में मामला दर्ज किया गया है।
साइबर अपराध टीम ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है जो वाराणसी, आजमगढ़ और नालंदा के रहने वाले हैं।
भाषा महाकुंभ नगर |
Tweet