बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में खगड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने कई विकास योजनाओं का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने 400 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने महेशखुंट में लगभग 43 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पशु आहार कारखाना का उद्घाटन किया। इस पशु कारखाने के खुलने से जिले में रोजगार की संभावना जगी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ़ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस क्रम में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा भी की और कई घोषणाएं की।
उन्होंने कहा कि खगड़िया जिले में सब तरह के काम करा दिए गए हैं, कुछ नए काम और कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि अलौली प्रखंड में गढ़घाट रामपुर अलौली में बागमती नदी पर पुल का निर्माण किया जाएगा, जबकि नगर परिषद के नगर सुरक्षा बांध पर सड़क एवं एंटी फ्लड सॉलिस गेट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खगड़िया जिला अंतर्गत एनएच-31 से खगड़िया बाईपास तक बूढ़ी गंडक नदी पर पुल एवं पहुंच पथ तथा महेशखूंट-गोगरी-परबत्ता-सुल्तानगंज घाट पथ में भगवान हाई स्कूल, गोगरी जमालपुर से जीएन बांध होते हुए फतेहपुर तक बाईपास का निर्माण किया जाएगा। बेलदौर प्रखंड के इंग्लिश गांधी हाई स्कूल के मैदान में स्टेडियम और खगड़िया के राजेंद्र चौक से बखरी बस स्टैंड के निकट रेलवे क्रॉसिंग तक पथ का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "हमने निर्णय लिया है कि खगड़िया में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा। इससे यहां के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित करने के लिए एक टीम को शुक्रवार भेजा जा रहा है। इन सब कामों को करा दिया जाएगा और इसके अतिरिक्त खगड़िया जिले में और कोई भी जरूरत होगी, उसे भी कराया जाएगा।"
आईएएनएस पटना |
Tweet