Bihar Board 10th Result 2025 : बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे होगा जारी

March 29, 2025

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड शनिवार को दोपहर 12 बजे 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा के नतीजे जारी करेगा। इंटरमीडिएट के रिजल्ट के तीन दिन बाद अब मैट्रिक के छात्रों का इंतजार भी खत्म होने वाला है।

बोर्ड ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। रिजल्ट आने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकेंगे। यहां से वे अपनी मार्कशीट की ऑनलाइन कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे। इसके अलावा बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा होगी।

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक हुई थी। इस बार करीब 15.85 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने के बाद बुधवार और गुरुवार को टॉप करने वाले छात्रों का वेरिफिकेशन किया। आज रिजल्ट के साथ-साथ पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम भी घोषित किए जाएंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये जानकारी साझा करेंगे। इसके बाद रिजल्ट की लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगी।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड तैयार रखना होगा। बोर्ड ने पिछले साल भी मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च को जारी किया था, लेकिन इस बार यह दो दिन पहले आ रहा है। छात्रों के लिए यह रिजल्ट बेहद अहम है, क्योंकि इसके आधार पर वे आगे की पढ़ाई के लिए स्ट्रीम चुनेंगे।

बोर्ड ने रिजल्ट प्रक्रिया को पारदर्शी और तेज बनाने की कोशिश की है। टॉपर्स की लिस्ट और पास प्रतिशत के साथ कम्पार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। जो छात्र अपने अंकों से खुश नहीं होंगे, वे स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए बोर्ड जल्द ही तारीखें जारी करेगा।

छात्रों से अपील की गई है कि वे रिजल्ट से जुड़ी हर खबर के लिए पेज पर नजर रखें। रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से लोड हो सकता है, इसलिए धैर्य रखें। अगर इंटरनेट न हो, तो एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन मिलेगा। बिहार बोर्ड हर साल देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करने के लिए जाना जाता है, और इस बार भी उसने यह परंपरा बरकरार रखी है।


आईएएनएस
पटना

News In Pics