
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर - SIR) पर आपत्ति जताने को लेकर विपक्षी दलों की शुक्रवार को आलोचना की और कहा कि घुसपैठियों को ‘‘वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।
शाह ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी राज्य में एसआईआर कवायद पर राजनीति कर रहे हैं।
सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘‘घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने चाहिए। उन्हें वोट देने का कोई अधिकार नहीं है।
शाह ने बिहार में रैली के दौरान आरोप लगाया कि विपक्षी राजद-कांग्रेस गठबंधन मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर-SIR) की आलोचना करके ‘‘बांग्लादेशी घुसपैठियों’’ के अपने वोट बैंक को ‘‘सुरक्षित’’ करने का प्रयास कर रहा है।
इससे पहले शाह ने पुनौरा धाम को नया रूप देने के लिए लगभग 900 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी।
भाषा सीतामढ़ी |
Tweet