‘अपराध की आय’ का पूरा लाभ ‘आप’ को : ED

April 26, 2024

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी - ED) ने उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि आम आदमी पार्टी (आप - AAP) दिल्ली की कथित आबकारी नीति घोटाले (Excise Policy Scams) से संबंधित उत्पन्न ‘अपराध की आय’ की ‘प्रमुख लाभार्थी’ है और उसने अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के जरिए धनशोधन का अपराध किया है।

ईडी ने दावा किया कि अब तक हुई जांच से पता चला है कि अपराध की आय का एक हिस्सा - लगभग 45 करोड़ रुपए नकद - का उपयोग 2022 में आप के गोवा विधानसभा चुनाव अभियान में किया गया था।

उच्चतम न्यायालय में दायर ईडी के हलफनामे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ‘झूठ बोलने वाली मशीन’ बन गई है।


समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics