'आप फिलिस्तीन का नारा लगाते हो, वो PM मोदी पर सम्मान बरसा रहे', सुधांशु त्रिवेदी का प्रधानमंत्री के आलोचकों को जवाब

November 21, 2024

भाजपा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने गुरुवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि कुछ लोग फिलिस्तीन के बहुत नारे लगाते हैं, लेकिन, फिलिस्तीन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दे चुका है, आप तो 'फिलिस्तीन की जय' बोलते हो और फिलिस्तीन वालों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन किया है।

सवाल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बारबाडोस और गुयाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है, इसको आप कैसे देखते हैं?

जवाब - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय एक ऐतिहासिक यात्रा पर हैं, बारबाडोस और गुयाना ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वहीं, डोमिनिका ने भी प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है। वैसे हमारे देश के लोग जो ये नहीं जानते हैं कि यही वो क्षेत्र है, जिसे हम लोग वेस्टइंडीज के नाम से जानते हैं। इन देशों का भारत के साथ बहुत गहरा संबंध है। लेकिन, महत्वपूर्ण बात ये है कि डोमिनिका रिपब्लिक ने जिस ढंग से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया है, कोरोना के दौर में भारत ने जिस रूप में उनकी मदद की थी, इसलिए, पीएम मोदी ने उस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों को समर्पित किया है। प्रधानमंत्री मोदी 'मॉर्निंग कंसल्ट' के रेटिंग में लगातार विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता में आ रहे हैं। अब 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाने वाले वो विश्व के इस समय एकमात्र नेता हो गए हैं। पीएम मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करने जा रहे हैं। गुयाना के प्रधानमंत्री इरफान अली ने जिस प्रकार से उनकी जमकर प्रशंसा की है, सारे देश ने देखा होगा गुयाना की संसद को संबोधित करने के साथ ही वो 14 देशों की संसद को संबोधित करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने तीन देशों की संसद और इंदिरा गांधी ने चार देशों की संसद को संबोधित किया था। नेहरू और इंदिरा गांधी से कहीं आगे जाते हुए पीएम मोदी का 14 देशों की संसद को संबोधित करना, 19 देशों का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पाना, इसमें चार मुस्लिम देश भी हैं, जो लोग फिलिस्तीन के बहुत नारे लगाते हैं, फिलिस्तीन ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया है, आप तो 'फिलिस्तीन की जय' बोलते हो और फिलिस्तीन वालों ने भी पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। मुझे लगता है कि इस समय कूटनीति दक्षता और कूटनीति सामंजस्य द्वारा पीएम मोदी ने एक नए युग का सूत्रपात किया है। पहले हम किसी के साथ नहीं थे, आज सबके साथ हैं।

सवाल - महाराष्ट्र और झारखंड के एग्जिट पोल में एनडीए को बढ़त दिख रही है, वहीं विपक्ष पार्टियां एग्जिट पोल पर सवाल उठा रही हैं?

जवाब - पार्टी के पास जो जानकारियां हैं, उसके आधार पर हम पूर्ण आश्वस्त हैं कि झारखंड में एनडीए और महाराष्ट्र में महायुति शानदार विजय की तरफ आगे बढ़ रही है। सब इस पर अपना पक्ष रखने के लिए स्वतंत्र हैं, इस पर किसी का अनुमान हो सकता है, किसी का पूर्वानुमान और किसी का ख्वाब भी हो सकता है। 48 घंटे की बात है। उसके बाद सारी स्थिति साफ हो जाएगी और सभी उपचुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एनडीए शानदार सफलता हासिल करेगी।

सवाल - हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कामकाज को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं? इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब - प्रशासन और वित्तीय दक्षता को लेकर कांग्रेस की तमाम सरकार सवालों के घेरे में है, हिमाचल प्रदेश की सरकार एक पक्ष है और आप कर्नाटक में देख चुके हैं, क्या स्थिति हो रही है। इसलिए, हमें साफ दिखाई देता है कि बहुत सी बातें ऐसी होती है, जो वो हवा में कह तो देते हैं। लेकिन, हकीकत में जमीन पर उतार नहीं पाते हैं, मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी से सीखना चाहिए। पहले अपनी वित्तीय क्षमता बढ़ाईए और जन-जन तक उसे पहुंचाइए। हमारी सरकार ने 2016-17 में पीएम किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपये देने की घोषणा की थी,अब जब भारत पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, पहले हमने मुद्रा योजना 10 लाख की थी, फिर हमने उसको 20 लाख किया। आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को रखा था, जो गरीबी वर्ग के थे। अब जब हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई तो इसे 70 साल से ऊपर सभी लोगों के लिए कर दिया। इसे कहते हैं, उतने पांव पसारें, जितनी चादर होए। लेकिन, इनके पास चादर छोड़िए, मफलर भी नहीं होता है और पांव पसारने लगते हैं।

सवाल - फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में गोधरा कांड से जुड़े कई तथ्यों को जनता के सामने लाया गया है, इस पर आपकी क्या राय है?

जवाब - कई बार बहुत से ऐसे तथ्य होते हैं, जिनके ऊपर धुंध चढ़ी होती है। मुझे लगता है कि बहुत से ऐसे तथ्यों के बारे में चित्रण हो रहा हो, उसे ईमानदारी से होना चाहिए। मैं ये भी कहना चाहता हूं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और कलात्मक अभिव्यक्ति, सृजनात्मक अभिव्यक्ति और उसके साथ वास्तविक प्रेजेंटेशन दोनों की दृष्टि से इस बारे में सकारात्मक दृष्टिकोण से इस फिल्म को देखनी चाहिए।

सवाल - उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव कई तरह के सवाल उठा रहे हैं?

जवाब - यूपी के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जो निर्णायक जनादेश का प्रभाव दिखाई दे रहा है, उसी से भयभीत होकर समाजवादी पार्टी अपनी तयशुदा शिकस्त की पेशबंदी कर रही है।

सवाल - कर्नाटक में कांग्रेस ने गांरटी योजना से जुड़े कई वादे पूरे नहीं किए हैं?

जवाब - महर्षि वाल्मीकि अनुसूचित जनजाति का पैसा उन्होंने दूसरे विभाग में डायवर्ट कर दिया गया। इसीलिए, इस देश में एक ही गारंटी है, 'मोदी की गारंटी', बाकी सब 'फेक गारंटी' है।


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics