Delhi Election 2025 : AAP पर निशाना साधते हुए PM मोदी बोले, दिल्ली में BJP आई तो बंद नहीं होंगी कल्याणकारी योजनाएं

January 6, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को आम आदमी पार्टी (Aam Adami Party) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनेगी तो जनहित की योजनाएं जारी रहेंगी। कोई योजना बदली नहीं जाएगी, बल्कि इन योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोका जाएगा और ‘आप-दा’ के ठेकेदारों को बाहर निकाला जाएगा।

‘आप-दा’ सरकार की कई योजनाएं केवल कागजों में चल रही हैं और उनमें भ्रष्टाचार हो रहा है। दिल्ली के दस साल इन ‘आप-दा’ वालों ने बर्बाद किए हैं।

दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में भाजपा की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा को विजयी बनाकर अगले पांच वर्ष सेवा का अवसर प्रदान करें।

दिल्ली के लोग इस ‘आप-दा’ से त्रस्त आकर अब छुटकारा पाना चाहते हैं। यह दिल्लीवासियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की ‘आप’ सरकार हार की आशंका से घबरा गई है। इस घबराहट में जनता के बीच यह झूठ फैला रही है कि उसकी सरकार के जाने पर कल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी जाएंगी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर जनहित की कोई योजना बदली नहीं जाएगी। भाजपा की सरकार बनने पर इन योजनाओं को ईमानदार लोगों की निगरानी में चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना और गरीबों के लिए आवास जैसी योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को लागू नहीं होने दे रही है, भाजपा की सरकार आने पर उन योजनाओं को भी लागू किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप-दा’ वालों ने दिल्ली के दस साल बर्बाद कर दिए। उनको कोई भी दायित्व मिलने का मतलब है, दिल्ली के लोगों को दंड मिलना।

उन्होंने कहा कि ‘आप-दा’ वाले झूठा आरोप लगाते हैं कि केंद्र सरकार उन्हें काम नहीं करने देती है और पैसा नहीं देती है। ये कितने बड़े झूठे हैं, इसका उदाहरण इनका शीश महल ‘नवनिर्मित मुख्यमंत्री आवास’ है।

उन्होंने कहा कि आज ही एक अखबार ने कैग की रिपोर्ट के आधार पर शीश महल पर हुए खर्च का खुलासा किया है।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics