
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने गुरूवार को कहा कि सरकार शहर में अपशिष्ट प्रसंस्करण में तेजी लाने के लिए एक अतिरिक्त एजेंसी से करार करने की संभावना तलाश रही है।
सिरसा ने कहा कि शहर के कूड़े के ढेर अगले पांच साल में डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगे।
उन्होंने गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि सरकार पुराने कचरे को साफ करने तथा शहर को पहाड़ों की तरह जमा हो गए कचरे के विशाल ढेर से मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करना चाहता हूं कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ डायनासोर की तरह गायब हो जाएंगे।’’
मंत्री ने कहा कि साइट पर जमा 70 लाख मीट्रिक टन कचरे में से 14-15 लाख टन का प्रसंस्करण किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि जैवखनन कार्य की गति बढ़ गई है और अगले छह महीनों में प्रतिदिन लगभग 7,000 से 8,000 मीट्रिक टन कचरे का प्रसंस्करण किया जाएगा।
सिरसा ने कहा कि उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नया ठेकेदार अगले चार से पांच महीनों में प्रतिदिन कम से कम 8,000 मीट्रिक टन कचरे का निपटान करे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘यदि वे (नया ठेकेदार) लक्ष्य पूरा करने में असफल रहे तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा।’’
दिल्ली सरकार अपशिष्ट प्रसंस्करण में तेजी लाने के लिए एक अतिरिक्त एजेंसी की नियुक्ति की संभावना भी तलाश रही है।
सिरसा ने कहा, ‘‘हम सचिवालय में डैशबोर्ड के माध्यम से प्रतिदिन प्रगति की निगरानी कर रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप की गई प्रतिबद्धता है, और हम इसे बिना किसी चूक के पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प हैं।’’
भाषा नई दिल्ली |
Tweet