Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बारिश के आसार

May 6, 2025

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम कार्यालय ने बारिश का अनुमान जताया है।

दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे तक हवा में नमी का स्तर 68 प्रतिशत दर्ज किया गया।

मौसम कार्यालय के अनुसार, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 123 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी - CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई-AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics