AIIMS News: दिल्ली के AIIMS में “मेगा वालंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव 5.0” ने किया रिकॉर्ड 2400 यूनिट रक्त एकत्रित

August 6, 2025

नई दिल्ली के एम्स में ब्लड सेंटर द्वारा आयोजित “मेगा वालंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव 5.0” ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए एक ही दिन में 2400 यूनिट रक्त संग्रहित किया।

भारत की स्वतंत्रता के 78 वर्षों के सम्मान में यह आयोजन आयोजित किया गया। इस आयोजन में पैरामिलिट्री बलों व एम्स स्टाफ की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

यह आयोजन एम्स के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है, जो स्वास्थ्य जागरूकता और सेवा भावना को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। एम्स का ब्लड सेंटर देशभर में रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए स्वैच्छिक और सुरक्षित रक्तदान को प्रोत्साहित करता आ रहा है।

कार्यक्रम का समापन सभी स्वयंसेवकों, आयोजकों और उपस्थित मान्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ। यह आयोजन इस बात का प्रेरणास्रोत बना कि रक्तदान जैसा छोटा-सा योगदान भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

इस समारोह में कई अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की शोभा बढ़ाई, जिनमें शामिल थे:-

    •    डॉ. (प्रो.) एम. श्रीनिवास, निदेशक, एम्स नई दिल्ली
    •    श्री दलजीत सिंह चौधरी, डीजी, बीएसएफ
    •    डॉ. अनामिका सिंह, अध्यक्ष, सीआरपीएफ फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन
    •    डीजी परमेश शिवमणि, एवीएसएम, पीटीएम, टीएम, डीजी, इंडियन कोस्ट गार्ड
    •    सर्जन वाइस एडमिरल अनुपम कपूर, डीजी हॉस्पिटल सर्विसेस (AFMS)
    •    डॉ. विनोद कुमार, एडीजी (मेडिकल), सीएपीएफ, एनएसजी, असम राइफल्स
    •    डॉ. निरुपम मदान, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, एम्स नई दिल्ली

बता दें कि इस महान आयोजन में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आरएसी, एनएसजी, एसएसबी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी सहित कई सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों ने इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया। प्रो. डॉ. एम. श्रीनिवास द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और उनकी सेवा भावना की सराहना की गई।


समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली

News In Pics