Maharashtra के गढ़चिरौली में जघन्य मामलों में वांछित डेढ़ लाख का इनामी माओवादी शंकर वंगा कुडयम गिरफ्तार

May 4, 2024

महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या जैसे जघन्य मामलों में वांछित डेढ़ लाख रुपये के एक इनामी कुख्यात माओवादी शंकर वंगा कुडयम (Shankar Vanga Kudyam) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जन मिलिशिया के गिरफ्तार सदस्य की पहचान शंकर वंगा कुडयम (Shankar Vanga Kudyam) (34) के रूप में हुई है। वह छत्तीसगढ़ के बीजापुर का रहने वाला है। उसे तेलंगाना पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया गया।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि माओवाद प्रभावित जिले के रेवनपल्ली क्षेत्र में मोडूमाडगू के जंगलों में 19 मार्च को हुई भयानक गोलीबारी के सिलसिले में दर्ज मामले में कुडयम की तलाश थी।

जांच में पता चला कि कुडयम महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में तीन आम लोगों की हत्या में भी शामिल था। इनके अलावा वह छत्तीसगढ़ में तीन और महाराष्ट्र में एक पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल था।

उस पर इलाके में सक्रिय माओवादी समूहों को आश्रय, हथियार एवं गोला-बारूद, रसद तथा अन्य सहायता उपलब्ध कराने और गांव के लोगों को माओवादियों की बैठकों में शामिल होने के लिए मजबूर करने के भी आरोप हैं।

गढ़चिरौली पुलिस ने जनवरी 2022 से अबतक महिलाओं समेत 79 माओवादियों को गिरफ्तार किया है।


आईएएनएस
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

News In Pics