West Bengal: राज्यपाल पर लगे यौन शोषण के आरोप को लेकर कोलकाता पुलिस ने राजभवन से मांगा CCTV फुटेज

May 4, 2024

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की जांच के लिए गठित एक विशेष जांच दल ने राजभवन का सीसीटीवी फुटेज मांगा है।

कोलकाता पुलिस ने शनिवार को राजभवन स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी से फुटेज मांगी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच टीम के सदस्य राजभवन में एक महिला संविदा कर्मचारी द्वारा दायर शिकायत के आधार पर गवाहों से भी बात करेंगे।"

हालांकि, पुलिस जांच को लेकर भ्रम की स्थिति में है। दरअसल राज्यपाल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने राजभवन में पुलिस के प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत, किसी राज्य के राज्यपाल के खिलाफ उनके पद पर रहते हुए किसी अदालत में आपराधिक कार्यवाही शुरू नहीं की जा सकती है।

नगर पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिलहाल जांच टीम के सदस्य महिला की शिकायत के आधार पर साक्ष्य जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "राजभवन की सीसीटीवी फुटेज मांगी गई है, ताकि उसका विश्लेषण किया जा सके और आगे की कार्रवाई तय की जा सके।"
 


आईएएनएस
कोलकाता

News In Pics