पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में होशियारपुर, कपूरथला में बाजार बंद रहे

April 24, 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में गुरूवार को पंजाब के होशियारपुर और कपूरथला में बाजार एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

आतंकवादियों के हमले में मंगलवार को 26 लोग मारे गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ हिंदू संगठनों के आह्वान पर होशियारपुर जिले में दुकानदारों और व्यापारियों ने पूर्ण बंद रखा।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राज्य सचिव मोहन लाल ‘लकी’ ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने होशियारपुर में एक मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न बाजारों से होकर गुजरा।

प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और सीमा पार हिंसा के खिलाफ नारे लगाए तथा दुकानदारों से एकजुटता दिखाने के लिए अपनी दुकानें बंद करने की अपील की।

उन्होंने केंद्र सरकार से पहलगाम में हुई आतंकवादी हमले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।

अधिकारियों के मुताबिक, बाद में कुछ सिख संगठनों के सदस्य भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए।

उन्होंने बताया कि विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली।

अधिकारियों के अनुसार, कपूरथला जिले में दुकानदारों और व्यापारियों ने पहलगाम हमले के साजिशकर्ताओं और उन्हें अंजाम देने वाले आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया तथा अपनी दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखे।

 


भाषा
होशियारपुर/कपूरथला

News In Pics