
कश्मीर घाटी में शनिवार रात सामान्य स्थिति दिखी और यह पिछले छह दिन में पहली ऐसी रात रही जब विमानों, मिसाइल और ड्रोन के उड़ने की आवाज नहीं सुनाई दीं।
अधिकारियों ने यहां कहा, ‘‘शनिवार रात 11 बजे के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास किसी भी सेक्टर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई सूचना नहीं आई।’’
रावलपोरा निवासी शाहजहां डार ने कहा, ‘‘हम काफी समय से चैन की नींद नहीं सो पाए हैं। हम ईश्वर और उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभाई।’’
सीमावर्ती क्षेत्रों से अपेक्षाकृत सुरक्षित क्षेत्रों में गए बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटने से पहले अभी कुछ दिन इंतजार करना चाहते हैं।
उरी निवासी अब्दुल अजीज ने कहा, ‘‘हमने संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी कल रात ड्रोन और रॉकेट उड़ते देखे। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि यह संघर्ष विराम स्थायी हो लेकिन हम कुछ दिन इंतजार करना चाहते हैं।’’
कश्मीर घाटी में शनिवार शाम को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए दर्जनों ड्रोन उड़ते देखे गए थे।
भाषा श्रीनगर |
Tweet