केरल के CM पिनराई विजयन के काफिले में वाहन के प्रवेश करने के बाद 5 लोग पकड़े गए, जमानत पर छूटे

June 30, 2025

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के काफिले में एक वाहन के प्रवेश करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घटना कथित तौर पर एलथुर के पास रविवार को लगभग 10 बजे हुई जब मुख्यमंत्री यहां सरकारी अतिथि गृह में जा रहे थे।

पुलिस ने कहा कि वाहन को तीन बार काफिले से दूर रहने की चेतावनी दी गई लेकिन इसके बावजूद वाहन उच्च सुरक्षा काफिले में प्रवेश कर गया।

अधिकारियों ने वेस्ट हिल चुंगम में वाहन को रोका और सभी पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे बिजली का काम करने वाले कर्मचारी हैं और कन्नूर से पलक्कड़ जा रहे थे।

पुलिस ने कहा, ‘‘पांचों लोग कन्नूर, मलप्पुरम और पलक्कड़ जिलों से हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।’’

इन लोगों को शुरू में एहतियातन हिरासत में रखा गया था, लेकिन बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 


भाषा
कोझिकोड (केरल)

News In Pics