पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर में पर्यटन बहाल हो रहा है : अब्दुल्ला

July 10, 2025

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इस केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन बहाल होने को लेकर आशा का माहौल है।

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।

यहां यात्रा और पर्यटन पर एक कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकी हमले के बाद पर्यटन के ‘‘पटरी पर लौटने’’ के साथ जम्मू कश्मीर में एक नयी शुरुआत की उम्मीद है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘2025 हमारे लिए आसान साल नहीं है। इस साल को दो हिस्सों में बांटा जा सकता है - पहलगाम हमले से पहले और बाद में। हम सब देख रहे हैं कि जम्मू कश्मीर में पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है। यह आशा का संदेश है।’’

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोग जम्मू कश्मीर के साथ हैं और दोनों क्षेत्रों के बीच संबंध ‘‘विश्वास और स्नेह’’ के संदर्भ में समय के साथ और भी मजबूत होते जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल राजनीतिक और आर्थिक, दोनों ही रूपों में जम्मू कश्मीर के साथ खड़ा है। जमीनी स्तर पर, एक नयी शुरुआत की उम्मीद का माहौल है।’’

अब्दुल्ला ने आश्वासन दिया कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘पहलगाम की घटना के बाद मैं सभी की चिंता समझता हूं। लेकिन कृपया आश्वस्त रहें कि सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कृपया उन लोगों की बात सुनें जो हाल ही में पहलगाम से लौटे हैं।’’

उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा भी हो रही है और जम्मू कश्मीर के लिए सीधी उड़ानों की संख्या में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पर्यटन फिर से पटरी पर लौट रहा है। मैं इसे बढ़ावा देने के लिए इस शहर (कोलकाता) में हूं।’’

उन्होंने कहा कि अब पर्यटकों को पहलगाम जाने की अनुमति दी गयी है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कुछ जगहों पर हम सुरक्षा ऑडिट कर रहे हैं। हम पर्यटकों को एक सुरक्षित पर्यटक स्थल मुहैया कराने के लिए काम कर रहे हैं।’’


भाषा
कोलकाता

News In Pics