Odisha: बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले को लेकर BJD ने किया बंद का आह्वान, जनजीवन प्रभावित

July 16, 2025

पूरे देश को झकझोर देने वाली फकीर मोहन स्वयं शासित महाविद्यालय की घटना के विरुद्ध आज बीजू जनता दल की ओर से 8 घंटे के लिए बालासोर बंद का आयोजन किया गया।

ओडिशा के बालासोर जिले में एक कॉलेज छात्रा की मौत के विरोध में विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) द्वारा आहूत बंद के दौरान बाजार, स्कूल-कॉलेज बंद रहे और अधिकतर वाहन सड़कों से नदारद दिखे।

बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) महाविद्यालय की एकीकृत बीएड पाठ्यक्रम की द्वितीय वर्ष की छात्रा ने कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर शनिवार को परिसर में खुद को आग लगा ली थी। उसने तीन दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद सोमवार रात को अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्थान (एम्स)-भुवनेश्वर में दम तोड़ दिया।

उसकी मौत के विरोध में बीजद द्वारा आहूत बंद सुबह छह बजे शुरू हुआ और अपराह्न दो बजे तक जारी रहेगा। पार्टी के झंडे लिए सैकड़ों बीजद सदस्यों ने टायर जलाकर जिले की प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया।



पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के मद्देनजर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पर भी नजर रखी जा रही है।

बालासोर शहर के अलावा बीजद कार्यकर्ता सुबह से ही जलेश्वर, बस्ता, सोरो, बलियापाल और भोगराई जैसे स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

पुलिस ने कहा कि वे ड्रोन से प्रदर्शनकारियों पर नजर रख रहे हैं, साथ ही सचिवालय जाने वाली सड़कों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

बालासोर जिले में आठ घंटे के बंद का आह्वान करने वाली बीजद इस घटना की न्यायिक जांच की मांग भी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लोक सेवा भवन के आसपास स्थित राजीव भवन सहित शहर के अन्य सरकारी भवनों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस आयुक्त एस देव दत्त सिंह सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए लोकसभा भवन के पास मौजूद थे।

अधिकारियों ने बताया कि कर्मचारियों की पूरी जांच और उनकी पहचान के सत्यापन के बाद उन्हें लोक सेवा भवन में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रवेश केवल गेट नंबर 1 से दिया जा रहा है और बाकी सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आगंतुकों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। हालांकि, पहले से समय लेने वाले लोगों को संबंधित विभागों की सिफारिश पर प्रवेश पास जारी किए जा रहे हैं।

बीजद नेता देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा, ‘‘लोग पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिलने से बेहद नाराज हैं जिसने आखिरकार आत्मदाह करके अपना जीवन समाप्त कर लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार इस घटना की न्यायिक जांच की घोषणा नहीं करती, तब तक पार्टी पूरे राज्य में आंदोलन जारी रखेगी।’’

प्रदर्शनकारी उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी पर 20 वर्षीय छात्रा को न्याय दिलाने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर रहे हैं।

कॉलेज के प्रधानाचार्य और आरोपी प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
 


भाषा
बालासोर

News In Pics