Maharashtra: गढ़चिरौली में नक्सली नेता वेणुगोपाल ने CM फडणवीस के सामने किया समर्पण, 60 और नक्सलियों ने छोड़े हथियार

October 15, 2025

शीर्ष नक्सली मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ ​​भूपति ने बुधवार को गढ़चिरौली जिले में 60 अन्य नक्सलियों के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

 एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूपति पर छह करोड़ रुपये का इनाम था।

अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के समय अपने 54 हथियार भी सौंपे, जिनमें सात एके-47 और नौ इंसास राइफल शामिल हैं।

भूपति उर्फ ​​सोनू को माओवादी संगठन के सबसे प्रभावशाली रणनीतिकारों में से एक माना जाता है और उसने लंबे समय तक महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर प्लाटून अभियानों की निगरानी की थी।
 


भाषा
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)

News In Pics