राजस्थान से छह नाबालिग सहित 11 बांग्लादेशी नागरिकों को वापस बांग्लादेश भेजा गया है। इसके साथ ही यहां उनकी मदद करने के आरोप में दो भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, सभी अवैध प्रवासियों को अलवर के ‘डिटेंशन सेंटर’ में भेजा गया था और फिर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से निर्वासन की आगे की कार्रवाई की गई।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक जयपुर के भांकरोटा इलाके में रह रहे हैं।
आरोपियों को बांग्लादेशी जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र के साथ गिरफ्तार किया गया।"
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में एजेंसियों से प्रवासियों के बारे में जानकारी जुटाई गई और दिल्ली में गृह मंत्रालय को सूचित किया गया। उन्हें आज बांग्लादेश वापस भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी अवैध प्रवासियों ने दो आरोपियों के माध्यम से जाली तरीकों से आधार कार्ड हासिल किया था, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
भाषा जयपुर |
Tweet