
Jaisalmer Bus Fire: राजस्थान के जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक भीषण हादसा हुआ। जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक एसी स्लीपर बस में अचानक आग लग गई, जिसमें 20 यात्रियों की जलकर मौत हो गई, जबकि 15 यात्री झुलसकर घायल हो गए। हादसा दोपहर लगभग 3:30 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूदने की कोशिश की, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि बस के पिछले हिस्से में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि, पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी है।
बस जैसलमेर से जोधपुर की ओर जा रही थी और हादसा पोकरण के पास हुआ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रक्रिया जारी है। अधिकांश शव बुरी तरह झुलस जाने के कारण पहचान में नहीं आ पा रहे हैं।
जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) राजेश मीणा ने बताया कि कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे। गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया है।
शर्मा ने घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि घायलों के समुचित उपचार एवं प्रभावितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पीएम मोदी ने किया मुआवजे का एलान
बस हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतक के परिवार को तत्काल सहायता की घोषणा की। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं।
घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख पये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 पये दिए जाएंगे।
सुरेन्द्र देशवाल जैसलमेर |
Tweet