UP: कुशीनगर में मुठभेड़ में पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा, 6 गायों को मुक्त कराया

July 24, 2025

कुशीनगर जिले में गुरूवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से तस्कर घायल हो गया जिसकी पहचान बिहार के गोपालगंज जिले के पुरखास निवासी मकसूद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को पशु तस्करों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद धरपकड़ के लिए ‘एयरपोर्ट रोड’ पर कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर जांच शुरू की गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तभी एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया और पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वाहन में सवार व्यक्ति ने पुलिस की तरफ गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से छह गोवंश, एक पिकअप वाहन, एक अवैध तमंचा, एक कारतूस और नकदी आदि बरामद किए गए।
 


भाषा
कुशीनगर (उप्र)

News In Pics