Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित

May 3, 2024

उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत होने वाली है, जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने में सभी सरकारी विभाग लगे हुए हैं।

इसी कड़ी में गुरुवार को बदलते मौसम में होने वाली आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए एनडीएमए और यूएसडीएमए ने संयुक्त रूप से सचिवालय परिसर में मॉक ड्रिल किया।

मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने के बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यात्रा को लेकर आपदा प्रबंधन को देखते हुए एनडीएमए और यूएसडीएमए की ओर से आयोजित टेबल टॉप एक्सरसाइज और मॉक ड्रिल का आयोजन सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य चारधाम यात्रा की तैयारियों को पुख्ता करना है ताकि यात्रा में किसी तरह का व्यवधान नहीं आए और हादसों में जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके।


आईएएनएस
देहरादून

News In Pics