आईएसएल और आईलीग टीमों को लेकर कैपिटल कप का आयोजन करेगा फुटबाल दिल्ली

May 29, 2020

फुटबाल दिल्ली ने शुक्रवार को कहा कि वह एक कैपिटल कप का आयोजन करेगा और इसमें भाग लेने के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) और आई-लीग की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा।

फुटबाल दिल्ली की कार्यकारी समिति की गुरुवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में दिल्ली में कैपिटल कप शुरू करने का फैसला किया गया।

दिल्ली फुटबाल ने एक बयान में कहा कि दिल्ली में इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वह अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) से उपयुक्त विंडो तय करने का अनुरोध करेगा।

इसमें आईएसएल-आईलीग की कम से कम चार टीमों को खेलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली की चार स्थानीय क्लब इसमें भाग लेंगे।

फुटबाल दिल्ली के अध्यक्ष शाजी प्रभाकरण ने कहा, " कैपिटल कप अंबेडकर स्टेडियम और शहर की फुटबाल विरासत को पुनर्जीवित करने का प्रयास है। कैपिटल कप के जरिए हम स्थानीय फुटबाल को बढ़ावा देना चाहते हैं और फुटबाल प्रेमियों को एक ऐसे टूर्नामेंट से जोड़ना चाहते हैं जिसमें सर्वश्रेष्ठ क्लब और खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे।"
 


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics