Kho Kho World Cup 2025 : खो खो विश्व कप आज से इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम होगा शुरू

January 13, 2025

Kho Kho World Cup 2025 : खो खो विश्व कप आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में कुल 23 टीमें हिस्सा लेंगी।

इसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों का कहना है कि यह टूर्नामेंट केवल प्रयास के मामले में ही नहीं बल्कि रणनीतिक सोच के मामले में भी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाने में अहम होगा।

खो खो विश्व कप का फाइनल 19 जनवरी को होगा।

पोलिश पुरुष टीम के सदस्य कोनराड ने कहा, ‘खो खो एक बहुत ही सुंदर लेकिन थकाऊ खेल है जिसमें आप अपने दिमाग को व्यस्त रखते हुए भी स्वतंत्र रूप से दौड़ सकते हैं।’

भारत आज नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

आस्ट्रेलियाई टीम की ब्रिजेट ने कहा, ‘मुझे यह बहुत पसंद है क्योंकि इसमें बच्चों के खेल की चंचल स्वतंत्रता है, जहा आप स्वतंत्र रूप से दौड़ सकते हैं, शारीरिक गतिविधि और मानसिक चुनौती का यह मिशण्रइसे विशेष रूप से आकर्षक बनाता है।’


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics