भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास के 40 साल पूरे

November 25, 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे इतिहास के 40 साल दोनों देशों के बीच 27 नवमबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ पूरे होने जा रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा वनडे सीरीज के मैच 27 नवम्बर को सिडनी में, 29 नवम्बर को सिडनी में और दो दिसम्बर को कैनबरा में खेले जाएंगे। दोनों देशों के बीच पहला वनडे छह दिसम्बर 1980 को मेलबोर्न में खेला गया था जिसे आश्चर्यजनक रूप से भारत ने 66 रन से जीता था जबकि भारतीय टीम उस समय वनडे के लिहाज से कमजोर टीम मानी जाती थी।
       
यह मुकाबला बेंसन एंड हैजिस वनडे सीरीज का था और इस सीरीज में भारत की कप्तानी लीजेंड बल्लेबाज सुनील गावस्कर के हाथों में थी। गावस्कर हालांकि इस मैच में मा चार रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन उनकी टीम ने यह मुकाबला जीत लिया था। भारत ने संदीप पाटिल के 64 रनों से 49 ओवर में नौ विकेट पर 208 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 42.1 ओवर में मा 142 रन पर लुढ़क गयी। दिलीप दोषी ने 32 रन पर तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि आगे चलकर न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता।         

दोनों देशों के बीच अब तक 140 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 52 मैच जीते हैं, 78 हारे हैं और 10 मैचों में कोई परिणाम नहीं निकला है। वनडे इतिहास में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में भारत सबसे आगे है। भारत ने 987 मैच खेले हैं,513 जीते हैं, 424 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 41 में कोई परिणाम नहीं निकला है। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 952 मैच खेले हैं, 577 जीते हैं, 332 हारे हैं, 9 टाई रहे हैं और 34 में कोई परिणाम नहीं निकला है।
          
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2018-19 में तीन मैचों की पिछली वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। हालांकि इस सीरीज का सिडनी में खेला गया मैच ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन से जीता था। सिडनी में भारत की आखिरी जीत 2016 में थी और तब भारत छह विकेट से जीता था।


वार्ता
नयी दिल्ली

News In Pics