IPL 2024: हार्दिक पांड्या ‘ऑल-कैश ट्रेड’ सौदे में मुंबई में वापसी को तैयार

November 27, 2023

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अगले आईपीएल सत्र (IPL Session) के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) फ्रेंचाइजी में वापसी के लिए तैयार हैं क्योंकि ‘आल कैश ट्रेड’ (पूर्ण रूप से नकद) सौदा पूरा होने के करीब है।

पाड्ंया का नाम हालांकि रविवार को उनकी मौजूदा फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स द्वारा घोषित रिटेन खिलाड़ियों की सूची में शामिल था।

रविवार को खिलाड़ियों की ‘रिलीज’ (निकालना) और ‘रिटेन’ (बरकरार रखना) करने का आखिरी दिन था। लेकिन ‘ट्रेडिंग ¨वडो’ (खिलाड़ियों की अदला बदली का समय) 12 दिसम्बर तक खुली रहेगी जबकि ‘मिनी नीलामी’ 19 दिसम्बर को दुबई में होगी।

पांड्या ने अपने आईपीएल कॅरियर की शुरुआत 2015 में मुंबई इंडियंस के साथ की थी और 2021 तक टीम में रहे थे। इस दौरान मुंबई इंडियंस ने चार खिताब जीते थे।

गुजरात टाइटन्स को 2022 में शामिल किया गया और अहमदाबाद की इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें चुना और टीम का कप्तान भी बनाया।

हार्दिक ने पहले ही सत्र में गुजरात टाइटन्स को खिताब दिला दिया और उनकी अगुआई में टीम आईपीएल 2023 के फाइनल में भी पहुंची थी जिसमें उसे चेन्नई सुपरकिंग्स से हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि पांड्या आईपीएल 2024 से पहले टाइटन्स के साथ अपने दो साल के जुड़ाव को खत्म करके मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल हो सकते हैं।

मुंबई की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए रोहित शर्मा को अपना कप्तान बनाया है लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ‘रिलीज’ कर दिया गया है।

आर्चर अब भी कोहनी की सर्जरी से उबर रहे हैं। इस कदम से पांड्या आईपीएल में ‘ट्रेड’ किए गए कुछ कप्तानों में से एक बन जाएंगे। इससे वह रविचंद्रन अिन और अजिंक्या रहाणो के साथ शामिल हो जाएंगे जिन्हें 2020 में ‘ट्रेड’ किया गया था।


भाषा
नई दिल्ली

News In Pics