IND vs NZ 2nd Test : भारत को 12 साल में घरेलू टेस्ट सीरीज में पहली पराजय झेलनी पड़ी जब मिचेल सेंटनेर की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने उसे दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 113 रन से हरा दिया।
भारत की लगातार 18 टेस्ट श्रृंखलाओं में यह पहली हार थी। न्यूजीलैंड ने करीब 70 साल में पहली बार भारत में टेस्ट श्रृंखला जीती है। तीन टेस्टों की सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई में एक नवम्बर से खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड टीम 1955 से यहां दौरा कर रही है लेकिन इतने साल में भारत के किले में सेंध नहीं लगा सकी। एक समय स्पिन गेंदबाजी को खेलने में महारथी माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सेंटनेर का सामना नहीं कर पाये जिन्होंने मैच में 13 विकेट लिये।
जीत के लिए 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 245 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने 77 और रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई कीवी गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सका।
बेंगलुरु में पहले टेस्ट में 46 रन पर आउट होने वाली भारतीय टीम की 2012-13 में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद यह श्रृंखला की पहली हार है।
कीवी टीम ने भारत का अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट श्रृंखला जीतने का सिलसिला तोड़ा। भारत ने इस शताब्दी में अपनी धरती पर टेस्ट श्रृंखला में यह चौथी हार है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत के लिए यह श्रृंखला जीतना बेहद जरूरी था ताकि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की कर सके।
अब भारत की राह कठिन है क्योंकि आस्ट्रेलिया की चुनौती का उसे सामना करना है। भारत के लिए 22 बरस के जायसवाल (65 गेंद में 77 रन) को छोड़कर कोई सेंटनेर की स्पिन का सामना नहीं कर सका।
सेंटनेर ने पहली पारी में सात विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट चटकाये। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने बेहतर क्रिकेट खेलते हुए भारत को उसी के गढ में हराकर अपना आत्मविश्वास और बढ़ा लिया।
शीर्ष और मध्यक्रम की नाकामी के बाद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (18) ने न्यूजीलैंड का जीत का इंतजार बढाने की कोशिश की लेकिन होनी को टाल नहीं सके। टर्न और उछाल ले रही पिच पर बल्लेबाजों के लिए असल परीक्षा थी ।
भारत के नामी गिरामी बल्लेबाज पहली पारी के बाद फिर नाकाम रहे । कप्तान रोहित शर्मा आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे ।
यशस्वी जायसवाल (65 गेंद में 77 रन) ने कीवी आक्रमण का डटकर सामना किया और शुभमन गिल (31 गेंद में 23 रन) के साथ 62 रन की साझेदारी की। सेंटनेर ने गिल को पहली स्लिप में लपकवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। जायसवाल भी पहली स्लिप में कैच देकर आउट हुए।
स्कोर बोर्ड (मैन ऑफ द मैच : मिचेल सेंटनर)
न्यूजीलैंड पहली पारी : 259
भारत पहली पारी : 156
न्यूजीलैंड दूसरी पारी :
टॉम लाथम पगबाधा बो सुंदर 86
डेवोन कोंवे पगबाधा बो सुंदर 17
विल यंग पगबाधा बो अश्विन 23
रचिन रविंद्र बो सुंदर 09
डेरिल मिचेल का जायसवाल बो सुंदर 18
टॉम ब्लंडेल बो जडेजा 41
ग्लेन फिलिप्स नाबाद 48
मिचेल सेंटनेर का बुमराह बो जडेजा 04
टिम साउदी का शर्मा बो अश्विन 00
ऐजाज पटेल का सुंदर बो जडेजा 01
विलियम ओ राउरकी रन आउट 00
अतिरिक्त : 08
योग : (69 . 4 ओवर में सभी आउट) 255
विकेट पतन : 1/36, 2/78, 3/89, 4/123, 5/183, 6/231, 7/237, 8/238, 9/241, 10/255
गेंदबाजी : अश्विन 25-2-97-2, सुंदर 19-0-56- 4, जडेजा 19.4-3-72-3, बुमराह 6-1-25-0
भारत दूसरी पारी :
यशस्वी जायसवाल का मिचेल बो सेंटनेर 77
रोहित शर्मा का यंग बो सेंटनेर 08
शुभमन गिल का मिचेल बो सेंटनेर 23
विराट कोहली पगबाधा बो सेंटनेर 17
ऋषभ पंत रन आउट 00
वॉ¨शगटन सुंदर का यंग बो फिलिप्स 21
सरफराज खान बो सेंटनेर 09
रविंद्र जडेजा का साउदी बो पटेल 42
रविचंद्रन अश्विन का मिचेल बो सेंटनेर 18
आकाश दीप का रविंद्र बो पटेल 01
जसप्रीत बुमराह नाबाद 10
अतिरिक्त : 19
योग : (60.2 ओवर में सभी आउट) 245
विकेट पतन : 1/34, 2/96, 3/127, 4/127, 5/ 147, 6/165, 7/167, 8/206, 9/229, 10/245
गेंदबाजी : साउदी 2-0-15-0, ओ राउरकी 1-0-5-0, सेंटनेर 29-2-104-6, पटेल 12.2-0-43-2, फिलिप्स 16-0-60-1
भाषा पुणे |
Tweet