PAK vs AUS ODI : पाकिस्तान ने 2002 के बाद आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर जीती सीरीज

November 11, 2024

PAK vs AUS ODI : पाकिस्तान ने रविवार को निर्णायक तीसरे वनडे मैच में आठ विकेट की जीत से 2002 के बाद आस्ट्रेलिया पर 50 ओवर की सीरीज में पहली जीत दर्ज की।

आस्ट्रेलिया का कमजोर बल्लेबाजी लाइन अप पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण के आगे 31.5 ओवर में 140 रन पर सिमट गया। सईम अयूब (42 रन) और अब्दुल्ला शफीक (37 रन) ने फिर पहले विकेट के लिए 84 रन की शानदार साझेदारी निभाकर मजबूत नींव रखी। पर दोनों एक ही ओवर में लांस मौरिस का शिकार हुए।

बाबर आजम और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान को यह महत्वपूर्ण जीत दिलायी। इस जोड़ी ने 58 रन की नाबाद साझेदारी निभायी और बाबर ने 27वें ओवर में एडम जम्पा पर चौका जड़कर पाकिस्तान को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने 139 गेंद रहते दो विकेट पर 143 रन बनाकर जीत दर्ज की। आस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में पहले मैच में दो विकेट से जीत दर्ज की थी जिसके बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सीरीज में दबदबा बनाया। रिजवान ने रविवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

नसीम शाह ने चौथे ओवर में जेक फ्रेसर मैकगुर्क को आउट किया जिसके बाद रऊफ ने आरोन हार्डी को सातवें ओवर में पैवेलियन भेज दिया। शाहीन शाह अफरीदी ने 11वें ओवर में ऐडन हार्डी को आउट किया। आस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट झटके। शाहीन ने 32 रन देकर तीन, नसीम ने 34 रन देकर तीन विकेट और रऊफ ने सात ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसे आस्ट्रेलियाई टीम एक दशक में घरेलू मैदान पर अपने सबसे स्कोर पर सिमट गई।

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जीवंत पर शॉर्ट गेंद के खिलाफ दबाव में दिखे और ऑलराउंडर कूपर कोनोली सात रन पर ‘रिटार्यड हर्ट’ हो गए। फ्रेंस मैकगुर्क और शॉर्ट पहले दो मैच में फॉर्म हासिल करने में जूझते नजर आए। लेकिन दोनों ने सकारात्मक शुरुआत की और पहले ओवर में 12 रन जोड़े। लेकिन दोनों 20 रन जोड़ पाए और यह साझेदारी टूट गई।

आरोन हार्डी ने 12 रन बनाए। कप्तान जोश इंगलिस सात रन बनाकर पैवेलियन लौट गए और शॉर्ट की 30 गेंद की पारी 22 रन बनाकर खत्म हुई जिससे आस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेटपर 72 रन था। कोनोली जब रिटार्यड हर्ट हुए तब स्कोर 79 रन था। ग्लेन मैक्सवेल बिना रन जोड़े रऊफ का शिकार हुए। सीन एबोट ने 41 गेंद में 30 रन बनाए।


एपी
पर्थ

News In Pics