IND W vs IRE W: आयरलैंड को हरा, भारत ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा, जेमिमा का शानदार शतक

January 13, 2025

IND W vs IRE W: जेमिमा रोड्रिग्स के पहले वनडे शतक के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की दमदार पारियों से भारत ने रविवार को यहां दूसरे महिला वनडे में आयरलैंड को 116 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

भारत ने पांच विकेट पर 370 रन बनाने के बाद आयरलैंड को 50 ओवर में सात विकेट पर 254 रन पर रोक दिया। कप्तान स्मृति मंधाना ने 54 गेंद में 73 रन की आक्रामक पारी खेलने के अलावा पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल (60 गेंद में 67 रन) के साथ 114 गेंद में 156 रन की साझेदारी कर के भारत को तेज शुरुआत दिलायी।

जेमिमा ने 91 गेंद में 102 रन की पारी में 12 चौके लगाए। उन्होंने हरलीन देयोल (84 गेंदों पर 89 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 168 गेंद में 183 रन की बड़ी साझेदारी कर टीम का बड़ा स्कोर सुनिश्चित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने आयरलैंड की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 50 ओवर में 44 चौके और तीन छक्के जड़े। भारत के बड़े स्कोर के दबाव में आयरलैंड के बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी की जगह पूरे 50 ओवर खेलने पर ध्यान दिया और टीम कभी भी जीत की स्थिति में नहीं थी।

क्रिस्टिना कूल्टर रीली ने 80 रन की शानदार पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी के सामने आयरलैंड के बल्लेबाजों ने संघर्ष किया। अनुभवी दीप्ति ने 37 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि प्रिया ने 53 रन देकर दो विकेट चटकाए। टिटास साधु और सयाली सातघरे को एक-एक सफलता मिली।

जेमिमा को वनडे में अपना शतक जड़ने के लिए 41 मैचों का इंतजार करना पड़ा। इससे पहले उनके नाम छह अर्धशतक हैं। उन्होंने मध्यम तेज गेंदबाज अर्लीन केली के खिलाफ चौका लगाकर शतक पूरा किया और फिर अपने बल्ले से गिटार बजाने की भाव भंगिमा से इसका जश्न मनाया। उन्होंने इस शतकीय पारी के बाद कहा, ‘इस शतक को पूरा करने लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा। खुशी है कि टीम ने मुझे नंबर चार पर भूमिका दी और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकी।’

उन्होंने कहा, ‘आज मेरे लिए 50वें ओवर तक क्रीज पर रहना अहम था। मेरे लिए रन बनाना कोई समस्या नहीं है, मैं लय में हूं लेकिन अंत तक क्रीज पर बने रहना महत्वपूर्ण था और खुशी है कि मैं ऐसा कर सकी।’ आयरलैंड के लिए केली और ओर्ला प्रेंडेरगास्ट को दो-दो जबकि जॉर्जीना डेम्पसे को एक सफलता मिली।

स्कोर बोर्ड

भारत -
स्मृति मंधाना का. डेम्पसे बो. प्रेंडेरगास्ट     73
प्रतिका रावल पगबाधा बो. डेम्पसे     67
हरलीन देयोल का. डेनली बो. केली     89
जेमिमा रोड्रिग्स बो. केली     102
ऋचा घोष का. सारजेंट बो प्रेंडेरगास्ट     10
तेजल हसबनिस (नाबाद)    02
सयाली सतघरे (नाबाद)    02
अतिरिक्त -     25
कुल - (50 ओवर में पांच विकेट पर)    370
विकेटपतन - 1/156, 2/156, 3/339, 4/358, 5/368 गेंदबाजी - प्रेंडेरगास्ट 8-0-75-2, कैनिंग 10-0-51-0, केली 10-0-82-2, सारजेंट 9-0-77-0,  डैलजेल 5-0-41-0, डेम्पसे 8-0-42-1

आयरलैंड -
सारा फोर्ब्स बो. दीप्ति शर्मा    38
गैबी लुईस का. ऋचा बो. सातघरे     12
क्रिस्टिना कूल्टर रीली बो. टिटास     80
ओर्ला प्रेंडेरगास्ट का. सातघरे बो. प्रिया     03
लॉरा डेलेनी पगबाधा बो. दीप्ति शर्मा    37
ली पॉल (नाबाद)    27
अर्लीन केली बो. दीप्ति     19
अवा कैनिंग बो. प्रिया     11
जॉर्जीना डेम्पसे  (नाबाद)    06
अतिरिक्त -    21
कुल - (50 ओवर में सात विकेट पर)     254
विकेटपतन - 1/32, 2/87, 3/101, 4/184, 5/188, 6/218, 7/234
गेंदबाजी - टिटास साधु 10-0-48-1, सातघरे 9-1-40-1, साइमा 9-0-50-0, प्रिया मिश्रा 10-0-53-2,   दीप्ति शर्मा 10-0-37-3, प्रतिका रावल 2-0-12-0


भाषा
राजकोट

News In Pics