SRHvsCSK: सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मुकाबला, CSK के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

April 26, 2025

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की हार का सिलसिला जारी है क्योंकि उन्हें लेटेस्ट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हरा दिया है।

डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को शुक्रवार को अपने घर पर एक और हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे पांच विकेट से हराया।

चेपॉक होम ग्राउंड होने की वजह से धोनी की टीम को सपोर्ट करने के लिए काफी तादाद में दर्शक पहुंचे थे। लेकिन, इस सीजन सीएसके की लगातार हार से फैंस का एक बार फिर दिल टूट गया। दूसरी ओर, हैदराबाद ने इस सीजन में तीसरी जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ वह पहली बार सीएसके को उसी के घर में मात देने में कामयाब रही।

यह सीएसके के होम ग्राउंड में मिली एक और हार है जिसने धोनी एंड कंपनी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को धूमिल कर दिया है।

सीएसके के लिए इस सीजन में कई चीजें खराब रही हैं। न उनकी टीम एकजुट होकर प्रदर्शन कर पाई और न ही धोनी की बैटिंग में इस बार वह फिनिशिंग नजर आई जिसके लिए वह मशहूर हैं। नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने से भी टीम के प्रदर्शन में कोई मदद नहीं मिली है। बतौर कप्तान धोनी भी मैच जिताने में कामयाब नहीं रहे हैं।

इतना ही नहीं, चेपॉक जैसे अपने गढ़ में भी सीएसके को सीजन की चौथी हार मिल चुकी है। यह उनका अपने घरेलू मैदान पर अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है। सीएसके ने 2008 सीजन में चेपॉक में सात मैचों में चार मुकाबले हारे थे। सीजन 2012 में भी चार मैच हारे थे लेकिन तब उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर 10 मैच खेले थे। सीजन 2025 में तो सीएसके ने चेपॉक में पांच में से चार मैच गंवा दिए हैं जो आईपीएल में उनके प्रदर्शन के नए निचले स्तर को दर्शाता है।

साथ ही, यह चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार चौथी हार है। एक ही सीजन में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। यह आंकड़े बताते हैं कि सीएसके के लिए इस सीजन में वाकई चीजें खराब रही हैं। इसी वजह से 'मैन इन येलो' अब तक 9 मैचों में सिर्फ दो जीत और सात हार के साथ अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला किया। चेन्नई ने शेख रशीद को पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराया। आयुष म्हात्रे और सैम करन ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। चेन्नई की पारी संभालती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन हर्षल पटेल ने सैम करन को आउट कर दिया। करन ने नौ रन बनाए।

बीच में जडेजा और ब्रेविस के बीच साझेदारी पनपी और दुबे के क्रीज पर आगमन के बाद ब्रेविस ने दो ओवर के अंतराल में चार छक्के जड़कर चेन्नई की रन गति को बरकरार रखा लेकिन ब्रेविस के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई जिसके चलते वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। हालांकि दीपक हुड्डा ने 22 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 150 के आंकड़े के पार पहुंचाया, लेकिन 150 प्लस का स्कोर हैदराबाद के सामने काफी नहीं था।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह छह मौकों पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपॉक में मिली पहली जीत है। यह उनके लिए इतिहास बनाने का पल है और अब इस मैदान पर सीएसके के खिलाफ उनका खाता खुल गया है। इस मायने में यह जीत बहुत खास है। लेकिन इस सीजन में सनराइजर्स की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है। हालांकि उन्हें एक जीत की संजीवनी जरूर मिल गई है जिसके बाद मैन इन ऑरेंज 9 मैचों में तीन जीत के बाद अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।


आईएएनएस
नई दिल्ली

News In Pics
cached