IPL 2025: RCB ने रोमांचक मुकाबले में CSK को दी दो रन से शिकस्त

May 4, 2025

विराट कोहली और जैकब बेथेल के अर्धशतकों के बाद रोमारियो शेर्फड के 14 गेंद में नाबाद 53 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को दो रन से हराकर प्लेऑफ के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

इस जीत ने आरसीबी को 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। वहीं, सीएसके नौवीं शिकस्त के साथ 10वें पायदान पर मौजूद है।

शनिवार को चिन्नास्वामी में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए। जवाब में सीएसके निर्धारित ओवर में पांच विकेट गंवाकर 211 रन बना सकी। आरसीबी के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन बनाए। आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 58 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। शेख रशीद 14 और सैम करन पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष म्हात्रे को रविंद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हुई। 17 वर्षीय बल्लेबाज आयुष ने 48 गेंदों में 94 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच छक्के निकले। वहीं, रवींद्र जडेजा 45 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। महेंद्र सिंह धोनी ने 12 और शिवम दुबे ने आठ रन बनाए जबकि डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल पाए।

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन कोहली और बेथेल ने उसे गलत साबित कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिये सिर्फ 9.5 ओवर में 97 रन की साझेदारी की।  कोहली ने 33 गेंद में 62 रन बनाये जबकि बेथेल ने 33 गेंद में 55 रन का योगदान दिया। चेन्नई के गेंदबाजों के दिशाहीन प्रदर्शन ने उनका काम और आसान कर दिया। शेर्फड ने आखिर में 14 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों के साथ नाबाद 54 रन बनाये। उन्होंने आईपीएल में संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक यशस्वी जायसवाल (13 गेंद में) ने 2023 में बनाया था। वहीं केएल राहुल (2018) और पैट क¨मस (2022) में 14 गेंद में पचासा जड़ चुके हैं।  इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 110 डॉट गेंदें डाल चुके खलील को कोहली ने फाइन लेग पर शानदार छक्का लगाया।

खलील ने अगली गेंद फुललैंग्थ डाली लेकिन कोहली ने स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया। बेथेल ने खलील को पहले ही ओवर में लगातार तीन चौके लगाये। इंग्लैंड के 21 वर्ष के इस बल्लेबाज को जीवनदान भी मिला जब तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज की गेंद पर उनका कैच लपकने के प्रयास में र¨वद्र जडेजा और मथीषा पथिराना टकरा गए और कैच भी छूट गया। उस समय बेथेल 27 रन पर थे और जडेजा को रिवर्स स्कूप लगाकर उन्होंने अर्धशतक पूरा किया। 

कोहली ने भी जडेजा को चौका लगाकर 50 रन पूरे किये। इस साझेदारी को पथिराना ने तोड़ा जब सीमारेखा के पास डेवाल्ड ब्रेविस ने बेथेल का उम्दा कैच पकड़ा। आरसीबी का स्कोर 12वें ओवर में दो विकेट पर 121 रन था।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने 12वें से 18वें ओवर के बीच सिर्फ 37 रन दिये। देवदत्त पडिक्कल और कप्तान रजत पाटीदार सस्ते में आउट हो गए। शेर्फड ने हालांकि खलील को 19वें ओवर में चार छक्के और दो चौके लगाकर 33 रन निकाले। शेर्फड और टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंद में 50 रन की साझेदारी की जिसमें डेविड का योगदान दो रन का था।


एजेंसी
बेंगलुरु

News In Pics