
भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर अगले 24 घंटों में फैसला लिया जाएगा लेकिन भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोइशे को पूरा यकीन है कि उनकी टीम एजबेस्टन में दो स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगी।
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने की मांग बढ़ रही है लेकिन बल्लेबाजी की गहराई बनाए रखने के लिए रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर भी एकादश में जगह बनाने की दौड़ में है।
भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में सोमवार को तीनों स्पिनरों ने गेंदबाजी की। बुमराह चोटिल होने से बचने के लिए इस सीरीज में पांच में से तीन टेस्ट खेलेंगे। उन्होंने अभ्यास सत्र की शुरुआत में दो रंग की गेंद (लाल और सफेद) से गेंदबाजी की और फिर फिर सत्र के आखिरी क्षणों में ‘ड्यूक’ गेंद से गेंदबाजी की। उन्होंने लगभग तीन ओवर गेंदबाजी की जबकि उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरू में काफी गेंदबाजी की।
भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद बुमराह के तीन टेस्ट मैचों के चयन को लेकर दुविधा में है। डोइशे ने कहा, ‘वह जाहिर तौर पर चयन के लिए उपलब्ध है। हम शुरू से जानते हैं कि वह पांच में से सिर्फ तीन मैच खेलेगा। उसे पिछले टेस्ट से उबरने के लिए आठ दिन मिले हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें यह तय करना है कि मौजूदा परिस्थितियों, कार्यभार और अगले चार मैचों के लिए हम उसे कैसे बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकते हैं, इस पर हमने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। हम यह भी देखेंगे कि अन्य खिलाड़ियों का कार्यभार कैसा है।’
उन्होंने कहा, ‘हमें अगर लगा कि उसे इस टेस्ट में खिलाने में फायदा है, तो हम आखिरी मिनट में यह फैसला लेंगे। फायदा से मेरा मतलब मौसम, पिच और परिस्थितियों के आकलन से है। हमें यह भी तय करना है कि क्या उसे लॉर्डस और शायद मैनचेस्टर या ओवल के लिए बचाना बेहतर होगा? इससे जुड़े फैसले के पीछे बहुत सारे कारक है।’
भारतीय टीम के सीरीज में पिछड़ने के बाद बुमराह को टीम में शामिल करने बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह लुभावना तो है, लेकिन हमें यह भी लगता है कि हम जसप्रीत के बिना भी सीरीज को 1-1 कर सकते हैं या इसे 0-1 पर बरकरार रख सकते हैं। इससे हम उनका सीरीज के आखिरी हिस्से में बेहतर इस्तेमाल कर पाएंगे। हमें कुछ चरणों में उसकी जरूरत पड़ेगी ही। आपको यह तय करना होगा कि आप अपना सबसे मजबूत दांव कब खेलेंगे।’
नीदरलैंड के इस पूर्व हरफनमौला ने कहा, ‘हम लीड्स में दूसरी पारी में जसप्रीत के विकेट के बिना भी सफलता के करीब आ गए थे। आप किसी भी हालत में सिर्फ एक गेंदबाज से टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकते। मैं आपको इससे ज्यादा पुख्ता जवाब नहीं दे सकता। लेकिन हम अगले 24 घंटों में यह तय कर लेंगे।’ लीड्स की पिच बल्लेबाजी के लिए आसान थी और यहां भी गर्म मौसम को देखते हुए एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए माकूल परिस्थितियां होने की उम्मीद है। ऐसे में पिच से स्पिनरों को मदद भी मिलेगी।
भारत को सीरीज के पहले मैच में दूसरे स्पिनर की कमी महसूस की और डोइशे ने कहा कि टीम बुधवार से शुरू होने वाले मैच के लिए अपनी रणनीति बदलने की संभावना है। डोइशे ने कहा कि इस टेस्ट में टीम में दो मुख्य स्पिनर शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘दो स्पिनर खेलने की बहुत प्रबल संभावना है। बस यह देखना है कि हम कौन से दो स्पिनर खिलाते हैं। यह बल्लेबाजी में अधिक विकल्प शामिल करने से भी जुड़ा हुआ है। तीनों स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘वाशिंगटन की बल्लेबाजी के मामले में बेहतर है। यह देखना है कि हम किस संयोजन के साथ जाते हैं ? हरफनमौला स्पिनर या विशुद्ध स्पिनर ? आपको फिर से गेंदबाजी हरफनमौला को खिलाना होगा।’
भाषा बर्मिघम |
Tweet