Asia Cup 2025 Schedule: एशिया कप का आयोजन 9 सितम्बर से, 14 को होगी भारत-पाकिस्तान भिड़ंत

July 27, 2025

Asia Cup 2025 Schedule: एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी - ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने शनिवार को घोषणा की कि पुरुषों का एशिया कप नौ से 28 सितम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जाएगा।

शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित ग्रुप चरण मैच रविवार (14 सितम्बर) को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा।

भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में है और इन दोनों टीमों के अगले रविवार (21 सितम्बर) को फिर से सुपर फोर मैच में आमने सामने होने की संभावना है। 

भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर को यूएई के खिलाफ करेगा और उसके सभी मैच दुबई में खेले जाने की संभावना है।

भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग ग्रुप बी में हैं।

19 मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम को अनुमति देगा।

मैच दुबई तथा अबुधाबी में होंगे।


भाषा
कराची/ नई दिल्ली

News In Pics