IND W vs AUS W Women World Cup 2025: महिला विश्व कप में आस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत, भारत की सेमीफाइनल की राह मुश्किल

October 13, 2025

IND W vs AUS W Women World Cup 2025: ICC महिला विश्व कप 2025 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली के धुआंधार शतक की बदौलत भारत को 3 विकेट से हरा दिया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 रन का मजबूत स्कोर बनाया, लेकिन आखिरी ओवर्स में विकेट गंवाने से मैच हाथ से निकल गया।

ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे में सबसे ज्यादा रनों का पीछा करने का इतिहास भी रच दिया।

विशाखापट्टनम में रविवार को खेले गए ICC महिला वर्ल्ड कप 2025 के रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर टीम इंडिया (IND W vs AUS W) को हार का स्वाद चखा दिया।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) के तूफानी शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन के विशाल लक्ष्य को हासिल कर इतिहास रच दिया।

यह महिला वनडे विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा है।

भारत ने पहले खेलते हुए मजबूत स्कोर बनाया था, लेकिन आखिरी ओवर्स में लड़खड़ाने के चलते टीम जीत से दूर रह गई।


समयलाइव डेस्क
विशाखापत्तनम

News In Pics
cached